अररिया, अगस्त 15 -- सांसद प्रदीप कुमार सिंह सहित एनडीए के नेता हुए शामिल जिले भर में देशभक्ति की भावना के साथ मनाया जा रहा है 79 वां स्वतंत्रता दिवस अररिया, निज संवाददाता अररिया शहर सहित जिले भर में 79 वां स्वतंत्रता दिवस देशभक्ति की भावना के साथ मनाया जा रहा है। स्वतंत्रता दिवस के अवसर गुरुवार को शहर में भव्य और विशाल तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। यह तिरंगा यात्रा काली मंदिर चौक से प्रारंभ होकर शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए भाजपा कार्यालय पहुंचकर समाप्त हुआ। पूरे मार्ग में देशभक्ति के नारों और देशभक्ति गीतों की गूंज ने माहौल को राष्ट्रप्रेम से सराबोर कर दिया।भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्यनारायण झा की अगुवाई में निकाली गयी भव्य तिरंगा यात्रा में सांसद प्रदीप कुमार सिंह सहित एनडीए के नेता शामिल हुए।सांसद प्रदीप सिंह हाथों में तिरंगा लिये का...