चतरा, अगस्त 12 -- चतरा, प्रतिनिधि। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर हर घर तिरंगा अभियान के तहत मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी चतरा नगर मंडल की ओर से भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। यात्रा की शुरुआत फांसीहारी तालाब से हुई, जो अव्वल मुहल्ला, केसरी चौक, पुराना पेट्रोल पंप, जतराहीबाग और डीसी ऑफिस चौंक होते हुए शहीद बिनय भारती पार्क में संपन्न हुई। इस दौरान देशभक्ति का अद्भुत नजारा देखने को मिला। लोग हाथों और पीठ पर तिरंगा सजाकर उमंग और गर्व के साथ शामिल हुए। युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया, जबकि जगह-जगह देशभक्ति गीतों की गूंज और भारत माता की जय, वंदे मातरम के नारों ने माहौल को जोश से भर दिया। यह यात्रा केवल देशभक्ति का प्रदर्शन नहीं, बल्कि एकता, सम्मान और आज़ादी के मूल्यों को पुन: याद करने का संकल्प था। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर मंडल महामंत्री...