पीलीभीत, अगस्त 4 -- पूरनपुर। शांति व्यवस्था और लोगों को सुरक्षा का एहसास करते हुए शाम को पुलिस ने बाइक से शहर में मार्च किया। कोतवाली से पुलिस कर्मियों की बाइकें स्टेशन रोड होते हुए समूचे शहर में घूमी। इस दौरान अधिकारियों ने लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया। इसमें उपजिलाधिकारी के अलावा पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रतीक दहिया और प्रभारी निरीक्षक मौजूद रहे। सावन माह का चौथा सोमवार होने के चलते सतर्कता और निगरानी बढ़ा दी गई है। हिंदू संगठन की ओर से निकलने वाली बाइक कांवड यात्रा को लेकर भी प्रशासन चौकन्ना है। कुछ दिन पहले ही सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने अर्नगल कमेंट किया था। इसको लेकर पीएसी समेत पुलिस बल सतर्क दिखा। सीओ ने बताया कि आज निकलने वाली बाइक यात्रा को लेकर सुरक्षा की पूरी तैयारी है। पीएसी भी डेढ सेक्शन आ गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...