भभुआ, नवम्बर 24 -- डीजे के साथ सड़क पर काफी देर तक डांस करते दिख रहे हैं बाराती सड़क जाम रहने से वाहनों के परिचालन व लोगों को हो रही कठिनाई (पेज चार) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। लग्न के इस मौसम में देर शाम शहर में बारात निकलते ही सड़कों पर जाम लग जा रहा है। इससे एक तरफ जहां वाहनों का परिचालन बाधित हो रहा है, वहीं राहगीरों को आने-जाने में भी कठिनाई हो रही है। जिन लोगों को शहर में ही किसी लॉन में बारात लेकर जाना है, उन्हें तो विलंब होने की कोई फिक्र नहीं रहती, लेकिन सड़क जाम होने के कारण दूर-दराज बारात लेकर जानेवाले लोगों को देर हो जा रही है। इससे उनकी परेशानी बढ़ जा रही है। शनिवार की रात शहर के कलक्ट्रेट पथ और बस पड़ाव अखलासपुर पथ में कुछ ऐसा ही दृश्य देखने को मिला। एक बारात एकता चौक की ओर से कलक्ट्रेट पथ की तरफ जा रही थी। इसी बीच दूसरी बारात कलक्...