मुजफ्फरपुर, जुलाई 13 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सावन की पहली सोमवारी की पूर्व संध्या पर रविवार को महाकाल सेवा दल ने उज्जैन की तर्ज पर शहर में महाकाल की शाही पालकी एवं झांकी शोभायात्रा निकाली। सिकंदरपुर सीढ़ीघाट से दोपहर तीन बजे निकली शोभायात्रा से पूर्व आचार्य रत्नेश तीवारी के सानिध्य में यजमान रामजी महतो ने आरती की। पालकी यात्रा यहां से निकल कर राणी सती मंदिर, सिकंदरपुर चौक, सरैयागंज टावर, जवाहर लाल रोड, कल्याणी चौक, हरिसभा चौक, देवी मंदिर, पानी टंकी चौक, हाथी चौक, माता बंगला मुखी मंदिर, बनारस बैंक चौक, गोला रोड श्री दुर्गा स्थान मंदिर, छाता बाजार होते हुए बाबा गरीबनाथ मंदिर पहुंच कर संपन्न हुई। इसमें भगवान गणेश, कालभैरव, हनुमान, हाथी पर सवार भगवान शिव के चंद्रमौलेश्वर स्वरूप, शिव परिवार, नंदी पर शिव-पार्वती, मां दुर्गा व अन्य...