प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 1 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। मोहर्रम की पांचवीं का जुलूस शहर में मंगलवार को अकीदत के साथ निकाला गया। जुलूस खुशखुशवापुर से निकल कर अपने पुराने रास्तों से भंगवाचुंगी होते हुए टक्करगंज, पुराना मालगोदाम, बाबागंज, पंजाबी मार्केट, चन्द्रशेखर आजाद चौराहा, बेगम वार्ड स्थित शाही इमामबाड़ा पहुंचा। जहां मीम ब्वॉयज अलंबरदारों व ताजियेदारों ने सलाम पेश किया। वहां से चौक घंटाघर के रास्ते जुलूस पलटन बाजार होता हुआ खुशखुसवापुर में सम्पन्न हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...