गाज़ियाबाद, सितम्बर 9 -- गाजियाबाद। विद्युत निगम ने शहर के कई इलाकों में नालों पर ही ट्रांसफार्मर रख दिए। इनमें बारिश के दिनों में करंट उतरने से हादसा होने की आशंका रहती है। ट्रांसफार्मर के पास बिजली के तार फैले हैं। इससे लोगों में दहशत रहती है। विद्युत आपूर्ति में सुधार के लिए ज्यादातर ट्रांसफार्मर सड़क किनारे या फिर हरित पट्टी पर रखे हैं। लेकिन विद्युत विभाग ने कई जगह नालों पर स्लैब डालकर ट्रांसफार्मर रख दिए। बारिश के मौसम में नालों पर रखे ट्रांसफार्मर से हादसा होने का खतरा पैदा हो गया है। ट्रांसफार्मर के चारों तरफ तार फैले हैं। नाले के पानी में करंट न उतर जाए इस दहशत से निगम सफाई कर्मचारी सफाई नहीं करते। इस कारण नाले गंदगी से अटे पड़े हैं। इससे जल निकासी प्रभावित होती है। शिकायत के बाद भी ट्रांसफार्मर शिफ्ट नहीं वार्ड-47 में महेंद्रा ए...