सीवान, जुलाई 26 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। नगर परिषद क्षेत्र में नाला निर्माण के बाद भी जलजमाव की समस्या खत्म नहीं हो रही। कहीं नाला नहीं बनने से लोग जलजमाव की समस्या से जूझ रहे, तो कहीं नाला बनने के बाद भी जलजमाव की समस्या जस की तस बनी हुई है। शहर में अचानक से काले मेघ के आसमान में छाने के बाद शुक्रवार की सुबह करीब दसे से 15 मिनट की हुई तेज बारिश ने नगर परिषद के नाला निर्माण की पोल खोलकर रख दी। 10 से 15 मिनट में झमाझम बारिश तो खत्म हो गई, लेकिन हॉस्पिटल रोड में गौशाला के समीप, पुरानी किला, अंसारी मोहल्ला, शांति वट वृक्ष से डीएवी मोड़ व सिसवन ढाला जैसे प्रमुख इलाके व मोहल्ले में एक छोर से दूसरे छोर तक नाले का गंदा पानी सड़कों पर फैल गया। बारिश शुरू होते ही हॉस्पिटल रोड में गौशाला से लेकर करीब 100 मीटर तक मुख्य सड़क पर गंदा पानी भर ग...