गोपालगंज, अगस्त 13 -- 88.71 लाख रुपये की लागत से शहर में बनेगा नाला और सड़क मुख्यमंत्री समग्र योजना के तहत कराया जाएगा वार्डों में निर्माण कार्य गोपालगंज, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नगर परिषद क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं को मजबूत करने के लिए मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के तहत पांच नई योजनाओं को मंजूरी मिल गई है। इन योजनाओं के तहत पीसीसी सड़क और नाला निर्माण कराया जाएगा। निर्माण कार्य के लिए कुल 88.71 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई है। बुडको ने इन योजनाओं का प्राक्कलन तैयार कर ई-टेंडर जारी कर दिया है। ज्ञात हो कि 14 मई को कलेक्ट्रेट सभागार में हुई समीक्षा बैठक में विधान पार्षद राजीव कुमार उर्फ़ गप्पू सिंह ने शहर के कई मोहल्लों में सड़क और नाला निर्माण का प्रस्ताव रखा था। इसमें से पांच योजनाओं को हरी झंडी मिल गई है। टेंडर प्रक्रिया पूर...