गुड़गांव, सितम्बर 17 -- गुरुग्राम। गुरुग्राम में बहुत कम लोग बनवारी लाल सैनी को उनके असली नाम से जानते हैं, लेकिन 'रावण' अंकल के नाम से उन्हें बच्चा-बच्चा पहचानता है। पिछले 40 सालों से रामलीला से जुड़े बनवारी लाल ने अब अभिनय करना छोड़ दिया है, लेकिन अब वह कलाकारों को रावण के किरदार के लिए तैयार करवाते हैं। उनका यह अभिनय इतना जीवंत था कि लोग उन्हें उनके वास्तविक नाम की बजाय 'रावण' कहकर ही पुकारते हैं। बनवारी लाल सैनी का पूरा परिवार पिछले चार दशकों से रामलीला से जुड़ा हुआ है। उन्होंने न केवल रावण का अभिनय किया है, बल्कि श्रीदुर्गा रामलीला में चेयरमैन और प्रधान जैसे महत्वपूर्ण पदों पर भी रहे हैं। उनकी इस विरासत को अब उनके बेटे और पोते आगे बढ़ा रहे हैं। उनके बेटे फूलसिंह सैनी पिछले 16 साल से सुमित्रा का अभिनय कर रहे हैं। अब उनके पोते विश्वास ...