खगडि़या, सितम्बर 1 -- खगड़िया। निज प्रतिनिधि खगड़िया शहर की सड़क दिनों दिन छोटी होती जा रही है। पर, वाहन पार्किंग की सुविधा नहीं हो रही है। यहां तक कि शहर में बनी दुकानों व मॉलों के आगे भी वाहन पार्किंग के लिए की व्यवस्था नहीं है। आलम यह है कि चार पहिया से लेकर दो पहिया वाहन सड़क किनारे ही लोग लगाने को मजबूर हैं। ऐसे में वाहन चालकों को यातायात नियम के पालन नहीं करने पर फाइन भी लग रहा है। यहां तक कि शहर के राजेन्द्र चौक से लेकर एमजी रोड तक ई रिक्शा व टेंपो सड़क पर ही लगाया जा रहा है। साथ ही राजेन्द्र चौक से स्टेशन रोड तक सड़क कि दोनों किनारे अस्थायी दुकान सड़क किनारे ही लग रही है। यह सबसे बड़ी समस्या जाम की बन रही है। सामान खरीदारी करने वाले लोग सड़क पर ही वाहन लगाते हैं। जिससे जाम की समस्या और विकराल होती जा रही है। इधर इन समस्याओं के बीच भी जिला ...