कोडरमा, दिसम्बर 2 -- कोडरमा, हमारे प्रतिनिधि। नगर परिषद पर शहर की साफ-सफाई और आम जनता के हितों की उपेक्षा करने का गंभीर आरोप लगाते हुए वार्ड संख्या 10 की निवर्तमान वार्ड पार्षद पिंकी जैन ने कहा कि नगर परिषद को सिर्फ कर (टैक्स) वसूली से मतलब है, जबकि शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने और ट्रैफिक जाम की समस्या से मुक्ति दिलाना उसकी प्राथमिक जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि शहर में जगह-जगह गंदगी का अंबार लगा है, लेकिन नगर परिषद इसमें सुधार की कोई ठोस पहल नहीं कर रही। उन्होंने बताया कि राजगढ़िया रोड में सड़क के बीच चौराहे पर ही टेंपो और टोटो का स्टैंड बना दिया गया है, जिससे रोज लड़ाई-झगड़ा, जाम और अव्यवस्था की स्थिति उत्पन्न होती रहती है। कई बार शिकायत करने पर भी नगर परिषद के पदाधिकारियों ने कोई कार्रवाई नहीं की। मेडिकल वेस्ट से बढ़ रहा खतरा पार्षद ...