मुजफ्फर नगर, सितम्बर 9 -- शहर के सौंदर्यीकरण और व्यवस्थित विकास की दिशा में मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण (एमडीए) ने फसाड नियंत्रण योजना को आगे बढ़ते हुए अब आउटर क्षेत्र की सड़क को चुना है। प्रकाश चौक से महावीर चौक और महावीर चौक से मीनाक्षी चौक तक फसाड नियंत्रण योजना लागू करने में व्यापारियों की असहमति के कारण आ रही बाधा को समाप्त कर नया विकल्प प्राधिकरण ने निकाला है। फसाड़ नियंत्रण योजना में अब वहलना चौक से सूजडू चुंगी के बीच के प्रतिष्ठाानों को शामिल किया गया है, जिसका ले-आउट भी तैयार किया गया है। मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण ने रणनीति में बदलाव करते हुए शहर के बाहरी हिस्से में वहलना चौक से सूजड़ चुंगी तक के क्षेत्र को फसाड योजना में शामिल किया है। इस क्षेत्र में नए व्यवसायिक प्रतिष्ठानों और खुली जगहों के कारण योजना के क्रियान्वयन की संभावना...