खगडि़या, नवम्बर 24 -- खगड़िया, नगर संवाददाता। वर्षों पूर्व शहर में वेडिंग जोन बनाने के लिए जमीन चिन्हित की गई,लेकिन निर्माण की प्रक्रिया शुरू होते ही इस जमीन के अतिक्रमण होने का मामला सामने आया और आज तक वह मामला लंबित है। ऐसे में शहर में वेडिंग जोन बनाने का सपना साकार नहीं हो पा रहा है। इसके कारण कई प्रकार की समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं। जिसमें शहर में जाम की समस्या सबसे प्रमुख है। शहर के जाम की समस्या को दूर करने के लिए फुटकर दुकानदारों को चिन्हित जमीन की जरूरत है लेकिन यह नहीं मिल पा रहा है और जाम की समस्या दिन ब दिन विकराल होते जा रही है। हालांकि कुछ दिन पहले डीएम ने अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान शहर में जाम की समस्या के समाधान के लिए पहल करने के निर्देश दिए थे। इसमें अतिक्रमण हटाया जाने का मामला भी प्रमुख था। वेडिग जोन को लिए क्या बन...