जमुई, दिसम्बर 8 -- जमुई, निज प्रतिनिधि जिन इलाकों में जाम की समस्या अधिक है उस इलाके से अतिक्रमण हटाने से पूर्व अमीन से जमीन का मापी किया जा रहा है। शहर के महिसौड़ी चौक, खैरा रोड, कचहरी चौक सहित कई मुख्य चौराहों पर अमीन के द्वारा मापी का काम शुरू कर दिया है। इस कार्य में नगर परिषद के स्वच्छता पदाधिकारी सुभाष सक्सेना, नप के कुंदन कुमार गुप्ता को लगाया गया है। टीम में अंचल कार्यालय की ओर से अमीन उपलब्ध कराया गया है। टीम में शामिल सदस्यों ने बताया कि वरीय अधिकारियों की ओर से मिले निर्देशों का वे लोग पालन कर रहे हैं। जिन इलाकों में ज्यादा सड़क अतिक्रमण की सूचना प्रशासन को थी वैसे इलाकों में मापी का कार्य किया गया है। हटने लगा अस्थायी छप्पड़ : 10 दिसंबर से अतिक्रमण हटाने की सूचना के बाद रविवार से ही शहर के कई इलाकों में दुकानदार खुद अस्थायी छप्पड़...