पीलीभीत, जुलाई 18 -- पीलीभीत। वरिष्ठ संवाददाता स्वच्छता सर्वेक्षण रैंकिंग रिपोर्ट में शहर की नगर पालिका परिषद की साफ सफाई व्यवस्था की रैंकिंग में सुधार नहीं हो सका है। राष्ट्रीय रैंकिंग में नगर पालिका परिषद पीलीभीत एक पायदान नीचे खिसका है तो वहीं प्रांतीय स्तर पर यह रैंकिंग 106 पायदान गिरी है। नगर पालिका प्रशासन ने आत्ममंथन कर कारणों पर गौर कर नई शुरूआत करने का दावा किया है। स्वच्छता सर्वेक्ष्रण 2024-25 के परिणाम सामने आ गए हैं। उप्र में नोएडा सबसे स्वच्छ शहर घोषित किया गया है तो वहीं प्रदेश की राजधानी लखनऊ को देश में तीसरा स्थान मिला है। पर पिछले दिनों स्मार्ट पालिका प्रोजेक्ट में शामिल हुई नगर पालिका परिषद पीलीभीत के प्रयासों का अक्स सामने नहीं आ सका है। साफ सफाई की जिस रैंकिंग को लेकर उम्मीदें लगाई गई वह बेमायने सी साबित हुई। देर शाम क...