गुमला, दिसम्बर 22 -- गुमला। नगर परिषद द्वारा सोमवार को शहरी क्षेत्र में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। इस दौरान नगर परिषद की टीम अतिक्रमण को लेकर सख्त नजर आई और नियमों की अनदेखी करने वाले दुकानदारों से जुर्माना वसूला गया। पालकोट रोड से मेन रोड होते हुए बस स्टैंड रोड तक चले इस अभियान में नगर परिषद को 7,500 रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ। टीम ने बताया कि अभियान का मुख्य उद्देश्य शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाना है, ताकि आम जनता को सुचारू यातायात,बेहतर सफाई व्यवस्था और सुरक्षित सार्वजनिक स्थल उपलब्ध हो सकें। प्रशासन का मानना है कि अतिक्रमण हटने से शहर की सूरत बदलेगी और विकास कार्यों में तेजी आएगी। नगर परिषद ने स्पष्ट किया कि वरीय अधिकारियों के निर्देश पर यह अभियान नियमित रूप से जारी रहेगा। दुकानदारों से अपील की गई कि वे निर्धारित सीमा में ही सामान ...