बांका, जून 11 -- बांका। निज प्रतिनिधि बांका नगर परिषद के मुख्य सभापति पद के लिए उप चुनाव का शंखनाद हो चुका है। इसको लेकर 28 मई को सूचना का प्रकाशन कर दिया गया है। यहां मुख्य सभापति के लिए होने वाले उप चुनाव के लिए 6 अभ्यर्थियों ने एसडीओ के समक्ष्य अपना नामाकंन पर्चा दाखिल किया है। इसके बाद अब नगर परिषद क्षेत्र में चुनाव प्रचार का सिलसिला जारी है। यहां अपना जोर आजमाईश करने के लिए 6 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में हैं। वहीं, मुख्य पार्षद पद के लिए 28 जून को होने वाले चुनाव को आदर्श अचार संहिता के दायरे में स्वच्छ व निष्पक्ष संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गई है। यहां चुनाव सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक होगी। जबकि वोटों की गिनती 30 जून को होगी। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर यहां चुनाव का रोस्टर भी जारी कर दिया गया ह...