गोड्डा, नवम्बर 22 -- गोड्डा, एक प्रतिनिधि। शहर में धूलकण से बचाव के लिय नगर परिषद द्वारा वाटर स्प्रिंकलर टैंकर द्वारा पानी का छिड़वाव करवाया जा रहा है। शहरी क्षेत्र में कई जगह निर्माण कार्य होने की वजह से बेतहाशा धूल सड़कों पर उड़ती थी। धूलकण के कारण राहगीरों को काफी का सामना करना पड़ रहा था। स्थानीय लोग भी धूल से परेशान थे। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए नगर परिषद ने त्वरित पहल की है। पिछले तीन दिनों से शहर के प्रमुख चौक-चौराहों, मुख्य मार्गों और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में वाटर स्प्रिंकलर टैंकर के माध्यम से अल सुबह और शाम के समय एक दिन छोड़कर नियमित रूप से पानी का छिड़काव कराया जा रहा है। लोगों ने बताया कि पानी का छिड़काव होने से सड़कों पर उड़ने वाली धूल में कमी आई है। साथ ही वाहन चालकों के लिए भी सड़क पर दृश्यता बेहतर हुई है। नगर परिषद के सिट...