फरीदाबाद, सितम्बर 5 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। शहर में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। शुक्रवार को कहीं स्कूलों में छात्र-छात्राएं शिक्षक बनकर कक्षाओं का संचालन करते नजर आए तो कहीं समाजसेवी संस्थाओं और संगठनों ने शिक्षकों का सम्मान कर उनके योगदान को सराहा। डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस पर मनाया जाने वाला यह दिन गुरु-शिष्य परंपरा और शिक्षा के महत्व को समाज में और मजबूत करने का संदेश दिया। शिक्षक दिवस पर जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की ओर से मेवला महाराजपुर, पाली स्थित सरकारी विद्यालयों में जागरूकता शिविर आयोजित किए गए। मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी-सह-सचिव रीतू यादव ने कहा कि शिक्षक ही वह आधार हैं, जिनकी बदौलत विद्यार्थी जीवन में सफलता प्राप्त कर सकता है। पैनल अधिवक्ताओं ने भी छात्रों को शिक्षा, संस्कार और डॉ. राधाकृष्णन के योगदान के...