पीलीभीत, अप्रैल 30 -- नगर पालिका परिषद गोला के पालिकाध्यक्ष ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी को नशे से दूर रहना चाहिए। समाज को आगे बढ़ाने में युवा की ही मुख्य भूमिका होती है। समाज की एकजुटता के लिए सभी को साथ आकर आपस में सहयोग की भावना को बढ़ाना है। उच्च पदों पर आसीन होकर भगवान परशुराम के आदर्शों का पालन करना होगा। उक्त विचार उन्होंने मंगलवार को शहर के एक होटल में अखिल भारतीय ब्राहमण महासभा संघ के संस्थापक अमित मिश्रा की अगुवाई में आयोजित भगवान परशुराम जयंती पर व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि आज के दौर में हम सभी को एक साथ चलना होगा। समाज के निर्धन लोगों की सहायता के लिए प्रयास करें। उनका सहयोग करें। तभी परशुराम के आदर्शों का पालन हो सकेगा और जयंती सफल होगी। कार्यक्रम में समाज की चार निर्धन महिलाओं को रोजगार से जोड़ते हुए उनको सिलाई मशीन दी गई। शिक...