चतरा, जून 27 -- चतरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिला मुख्यालय स्थित पत्थलदास मंदिर परिसर से शुक्रवार को बाजे-गाजे के साथ धूमधाम से श्रद्धालुओं ने भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाली। रथ यात्रा निकलने के पूर्व मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं और मंदिर ट्रस्ट समिति के सदस्यों ने भगवान जगन्नाथ, भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा का विधि विधान पूर्वक पूजा अर्चना किया। पूजा अर्चना के बाद भगवान की प्रतिमा को रथ रूपी वाहन में रख कर रथ को फूल माला से आकर्षक ढंग से सजाया गया था। रथ को मंदिर परिसर से एसडीओ से मंदिर ट्रस्ट के सचिव मोहम्मद जहूर आलम, सीओ अनिल कुमार और मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष शंकर तुलस्यान ने खीच कर आगे बढ़ाया। इसके बाद मंदिर ट्रस्ट के अन्य सदस्यों और श्रद्धालुओं ने रथ को खीच कर पुराना पेट्रोल पंप के समीप स्थित टीओपी, मारवाड़ी मोहल्ला, केसरी चौक, गुदरी बाज...