हाथरस, जून 28 -- फोटो 51 रथ में विराजमान भगवान जगन्नाथ जी फोटो 52 जगन्नाथ रथयात्रा में शामिल भाजपा जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी व अन्य फोटो 53 जगन्नाथ रथयात्रा में शामिल श्रध्दालु फोटो 54 दाऊजी मंदिर से निकली जगन्नाथ जी रथयात्रा में रथ में विराजमान भगवान जगन्नाथ फोटो 57 रथयात्रा में शामिल श्रध्दालु। शहर में धूमधाम से निकली भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा जगह जगह आरती उतार पुष्पवर्षा कर किया गया स्वागत संकीर्तन मंडलों ने भजनों ने बांधा समा, देर रात तक रही धूम हिन्दुस्तान संवाद हाथरस। हर साल की भांति इस साल शुक्रवार को धूमधाम से भगवान जगन्नाथ की 53 रथयात्रा ठाकुर बिहारी महाराज विराजमान बडी कोठी कमला बाजार से निकाली गई। इससे पहले मंदिर में 21 दिन अंखड नाम संकीर्तन मंदिर में किया गया। इस दौरान बिहारी महाराज के भव्य श्रंगार किए गए। शुक्रवार को भगवान जगन...