हाथरस, जुलाई 24 -- हाथरस। बुधवार की शाम को सावन कृपाल रूहानी मिशन के तत्वावधान में आध्यात्मिक चेतना यात्रा निकाली गई। यात्रा का शुभारंभ गौशाला स्थित सावन कृपाल रूहानी मिशन के आश्रम से शहर विधायक अंजुला माहौर व पूर्व जिलाध्यक्ष गौरव आर्य ने दीप जलाकर व पुष्प वर्षा कर किया। यात्रा में मनमोहक झांकियां, बैंड, शहनाई और ढोल नगाड़ों की धुन गूंजती रही। मिशन के विभिन्न केंद्रों से लोग शामिल हुए। चेतना याात्रा में दिल्ली, मुरादाबाद, बुलंदशहर, खुर्जा, पहासू, नगला बरकतपुर, आगरा, मथुरा, भरतपुर, शमशाबाद, बिलखोरा, अलीगढ़, बीरनगर, पिछोती आदि स्थानों के लोग शामिल हुए। यात्रा गोशाला मार्ग से शुरु होकर गणेशगंज, भूरापीर, चक्की बाजार, पत्थर बाजार आदि मार्गो से गुजरी। यात्रा का जगह जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। यात्रा में आतिशबाजी की गई। मिशन प्रमुख संत राजें...