हाथरस, अगस्त 30 -- श्री अक्रूर जी महाराज जी की शोभायात्रा झांकी बैंड बाजा सहित श्री गोविंद भगवान मंदिर घंटाघर से प्रारंभ हो कर मुख्य बाजार नजिहाई रुई की मंडी लोहट बाजार मोती बाजार नयागंज से हो कर किला गेट स्थित श्री वार्ष्णेय समाज शिविर पर पहुंची। शोभायात्रा की उद्घाटन नीतू वार्ष्णेय धर्मपत्नी विष्णु वार्ष्णेय द्वारा फीता काटकर एवं आरती करके शुभारंभ किया गया। वही उनका प्रतीक चिन्ह व माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया गया। जिसमें शिविर की समस्त पदाधिकारी मंदिर श्री गोविंद भगवान के पदाधिकारी व समाज के लोगों का विशेष सहयोग रहा। शहर के विभिन्न मार्गों से होती हुई शोभायात्रा मंदिर परिसर में स्थित वाष्र्णेय शिविर में पहुंची। शोभायात्रा में मंदिर अध्यक्ष मुकुल आनंद कातिब, ओमप्रकाश वार्ष्णेय, सर्राफ शैलेन्द्र , लक्ष्मी कांत सर्राफ, रंजीत वार्ष्णेय एड...