बुलंदशहर, जून 16 -- मौसम का मिजाज रविवार को एक बार फिर बदला-बदला नजर आया। शहर में सुबह से ही धूप-छांव का मौसम बना रहा, लेकिन देहात क्षेत्रों में बारिश से मौसम सुहाना रहा। शहर में जहां गर्मी से लोग परेशान रहे। गर्मी के चलते पसीनों से भीगे रहे। वहीं देहात क्षेत्रों में लोगों को गर्मी से राहत रही। न्यूनतम तापमान 28 और अधिकतम 38 डिग्री सेल्सियस पर रिकार्ड किया गया। मौसम विभाग के पूर्वानुमान मुताबिक सोमवार से मौसम बिगड़ने की संभावना बनी हुई है। तापमान में भी पांच डिग्री तक की गिरावट दर्ज की जाएगी। गर्मी इस बार रिकार्ड तोड़ रही है। सुबह से ही लोग पसीनों से तर-बतर हो रहे हैं। तेज धूप और उमसभरी गर्मी में राहत नहीं मिल पा रही है। रविवार को भी शहर में लोग पसीना-पसीना रहे। दिनभर धूप-छांव का मौसम बना रहा। लोग बारिश का इंतजार करते रहे,। इस बीच उमस भरी...