गुड़गांव, अक्टूबर 15 -- गुरुग्राम। जिले में बुधवार सुबह आसमान में हल्की धुंध छाई रही। वहीं,प्रदूषण बढ़ने से सुबह सैर पर निकले लोगों को आंखों में जलन के साथ सांस लेने में भी थोड़ी दिक्कत हुई। बिगड़ रही स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने लोगों से सैर के दौरान सावधानी बरतने को कहा है। मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल कुछ दिन बारिश होने की संभावना नहीं है,इस कारण प्रदूषण का स्तर और भी बढ़ने की संभावना है। वहीं, बुधवार को वायु प्रदूषण ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए और यह इस सीजन का सबसे प्रदूषित दिन दर्ज किया गया। शहर में सुबह से ही जहरीली हवा का प्रकोप बना रहा, जिसके कारण लोगों के स्वास्थ्य को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं। बुधवार को गुरुग्राम का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 266 दर्ज किया गया, जबकि सामान्यतः यह स्तर 50 होना चाहिए। यह सामान्य से कई गुना अधिक ह...