फरीदाबाद, जून 17 -- फरीदाबाद। फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण (एफएमडीए) द्वारा प्रस्तावित पांच बड़ी विकास परियोजनाएं बीते दो वर्षों से सिर्फ फाइलों में घूम रही हैं। जिन योजनाओं को शहर की आधारभूत संरचना को सुदृढ़ करने के लिए तैयार किया गया, वे अब तक अमल की स्थिति में नहीं पहुंच सकी हैं। इन योजनाओं में सड़क निर्माण, फ्लाईओवर, अंडरपास, स्टेडियम जीर्णोद्धार और यात्री सुविधाओं जैसे कार्य शामिल हैं, लेकिन किसी भी योजना पर काम शुरू नहीं हो पाया है। साल 2018 में एफएमडीए का गठन होने के बाद सरकार की ओर से शहर के विकास की जिम्मेदारी एफएमडी को सौंपी गई थी। सड़कों की निर्माण, फ्लाईओवर, अंडरपास, प्रमुख सड़कों पर जाम की समस्या से लोगों को राहत दिलाने के लिए सड़कों का चौड़ीकरण करना, फुटपाथ, हरियाली बढ़ाना सहित अनेक कार्य शामिल गए। शुरुआत में प्राधिकरण की...