कानपुर, अक्टूबर 18 -- कानपुर। शहर के अलग-अलग थानाक्षेत्र में दो युवकों ने फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली, जहां चमनगंज में जुआ में रुपये हारने के बाद ठेकेदार ने फंदे से लटक कर जान दे दी। वहीं, गोविंदनगर में पत्नी से झगड़े के बाद पिकअप चालक ने आत्महत्या कर ली। हादसे के बाद परिवारों में कोहराम मच गया। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर पड़ताल की। चमनगंज के फहीमाबाद निवासी 40 वर्षीय मोहम्मद रईस उर्फ शेरू मकान तोड़ने का ठेका लेते थे। परिवार में पत्नी नसरीन, पांच बेटे और बेटी चांदनी है। बेटे शानू ने बताया कि पिता जुआ खेलने के लती थे। वह अपनी मेहनत की कमाई जुए में उड़ा देते थे। इस कारण अक्सर घर में झगड़ा होता था। एक माह बाद बहन चांदनी की शादी होनी थी। इस बीच शुक्रवार को पिता जुए में रकम हार कर घर पहुंचे तो मां से विवाद हो गया। किसी तरह उन लोगों ने माता...