बक्सर, अगस्त 28 -- पेज तीन के लिए ---- बक्सर, हिंदुस्तान संवाददाता। शहर में बाइक चोरों का आतंक सिर चढ़कर बोल रहा है। महज दो दिनों के भीतर शहर की विभिन्न जगहों से चोरों ने तीन बाइक चुरा ली। तीनों ही मामलों में टाउन थाना में मुकदमा दर्ज कराया गया है। औद्योगिक थाना के अहिरौली गांव निवासी राजेश यादव के मुताबिक बीते मंगलवार को वे जिला कचहरी आए थे। बाइक कचहरी गेट के बाहर खड़ी कर खुद अंदर चले गए। कुछ देर बाद लौटे तब तक बाइक अपनी जगह से गायब हो चुकी थी। वहीं गोलंबर निवासी अंकित कुमार के अनुसार वे सिंडिकेट गोलंबर स्थित एक डेंटल क्लीनिक में काम करते हैं। बीते मंगलवार को उन्होंने क्लीनिक के बाहर अपनी बाइक लगा रखी थी। वहीं से बाइक चोरी हो गई।हालांकि बाइक चोरी की यह घटना वहां लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है। इधर, शहर के चीनी मिल मुहल्ला निवासी पंक...