बाराबंकी, जून 24 -- बाराबंकी। जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिलास्तरीय वाणिज्य बंधु समिति की बैठक हुई। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने शहर में पार्किंग की समस्या को देखते हुए उन्होंने नगर पालिका परिषद एवं एसडीएम सदर को निर्देशित किया कि नगर क्षेत्र में कम से कम दो से तीन स्थानों की पहचान कर अस्थायी पार्किंग की व्यवस्था की जाए। साथ ही उन्होंने नगर पालिका व विद्युत विभाग को निर्देशित किया कि शहर के प्रमुख चौराहों व मार्गों पर लटकते तारों और बीच सड़क में लगे विद्युत खंभों की पहचान कर उन्हें शिफ्ट करने की कार्यवाही जल्द प्रारंभ की जाए। उन्होंने परिवहन निगम तथा अनुबंधित निजी बसों के संचालन को लेकर स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी बसें केवल निर्धारित बस स्टॉप या स्टॉपेज से ही सवारियां बैठाएं और उतारें। किसी भी दशा में चौराहो...