फरीदाबाद, दिसम्बर 15 -- फरीदाबाद, संवाददाता। शहर में दो अलग-अलग स्थानों पर नाबालिग किशोरियों के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने दोनों मामलों में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पहले मामले में सूरजकुंड थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में 16 साल की नाबालिग के साथ एक युवक ने दुष्कर्म कर उसे जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस ने युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। सूरजकुंड थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव की रहने वाली एक नाबालिग ने पुलिस को अपनी रिपोर्ट में बताया है कि मुनफेद नामक एक युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया और उसे जान से मारने की धमकी दी। घटना एक नवंबर से 30 नवंबर के बीच हुई। वहीं, भूपानी थाना क्षेत्र के एक गांव में 17 वर्षीय नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने में उसे जान से मारने की धमकी देने के मामले...