आगरा, नवम्बर 6 -- शहर की सड़कों की सूरत अब जल्द ही पलटने वाली है। नगर पालिका अध्यक्ष ने शहर के विकास के लिए दीनदयाल योजना के तहत दो करोड़ का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा है। शासन से बजट पास होते ही पालिका टूटी सड़कों का सर्वे कराकर सड़कों का निर्माण एवं मरम्मत समेत कार्य कराएगी। बीते दिनों हुई बोर्ड की बैठक में शहर की टूटी सड़कों लेकर चर्चा की गई। चेयरमैन मीना माहेश्वरी ने बताया कि शहर के विकस के लिए पालिका हर समय तत्पर है। शहर के वार्डों की टूटी सड़कों का अब जल्द जीर्णोद्धार होने वाला है। दीनदयाल उपाध्याय योजना के तहत शहर की सड़कों की सूरत बदलेगी और चहुंमुखी विकास होगा। उन्होंने बताया कि दीनदयाल उपाध्याय योजना के तहत दो करोड़ का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा है। शासन से बजट पास होती ही पालिका शहर की टूटी सड़कों का सर्वे कराकर उनका जीर्णोद्ध...