कोडरमा, जनवरी 3 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। झुमरी तिलैया शहर के दो सबसे व्यस्तम और महत्वपूर्ण चौराहा सुभाष चौक एवं महाराणा प्रताप चौक पर अंडरपास निर्माण की सूचना मिलने के बाद लोगों में नई उम्मीद का माहौल है। मालूम हो कि इन दोनों चौराहों पर लंबे समय से बढ़ते यातायात दबाव और लगातार हो रहे सड़क हादसों को देखते हुए अंडरपास निर्माण की मांग की जा रही थी। अब इस दिशा में ठोस पहल होने से लोगों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद जगी है। इसको लेकर आपके अपने लोकप्रिय अखबार हिन्दुस्तान की ओर से प्रमुखता से मुद्दा उठाया गया था। खबर छपने के बाद कोडरमा की सांसद सह केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने मामले को गंभीरता से लिया। उन्होंने इसकी जानकारी केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को दी। इसके बाद यहां अंडरपास बनाने की दिशा में पहला कदम उठाया ...