दुमका, अगस्त 18 -- शहर में दूसरे दिन भी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी में भगवान कृष्ण की पूजा-अर्चना की गई -शहर के गोपाल मंदिर में भगवान कृष्ण को अर्पित किया गया 56 विविध पकवानों और मिठाइयों का भोग दुमका, प्रतिनिधि। शहर में दूसरे दिन भी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर विभिन्न मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई। भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव को मनाने के लिए मंदिरों को आकर्षक रोशनी और फूलों से सजाया गया था। शहर के गोपाल मंदिर में भगवान कृष्ण को 56 विविध पकवानों और मिठाइयों का भोग अर्पित किया गया। वहीं राघव माघव मंदिर में भजन मंडलियां कृष्ण नाम का सतत जप करती रहीं। मंदिरों और घरों में कृष्ण के जीवन की घटनाओं की झांकियां सजाई गईं। घरों में भी भगवान कृष्ण की पूजा-अर्चना की गई और उन्हें नए वस्त्र पहनाकर श्रृंगार किया गया। कई लोगों ने निर्जला व्रत र...