पिथौरागढ़, जून 22 -- शहर में विभिन्न हिस्सों में नलों में दूषित पानी की सप्लाई से आमजन में आक्रोश है। लोगों का कहना है कि गर्मी में दूषित पानी की सप्लाई कहीं रोगी न बना दें। उन्होंने विभाग से साफ पानी की सप्लाई करने की मांग उठाई है। रविवार को नगर के टकाना से सटे इलाकों, पाण्डेगांव, जगदंबा कलोनी में मटमैले पानी की आपूर्ति हुई। स्थानीय सावित्री कोरंगा ने कहा कि बीते कुछ दिनों से लगातार नल से गंदा पानी आ रहा है। इससे क्षेत्र के लेागों को खासी दिक्कत उठानी पड़ रही है। कहा कि पीने के पानी के लिए लोग महादेव धारे की दौड़ लगा रहे हैं। गंदे पानी का प्रयोग कपड़े धोने के लिए कर रहे हैं। मनोज धामी ने कहा कि नल में गंदा पानी आने से आरओ की कॉयल भी खराब हो गई है। दूषित पानी से पीलिया, टायफायड व पेट की बीमारियों की संभावना और बढ़ रही है। कहा कि वर्तमान म...