बिहारशरीफ, सितम्बर 24 -- शहर में दुर्गा पूजा तक नहीं जगमगाएंगी 2725 स्ट्रीट लाइटें बिहारशरीफ में 2.75 करोड़ की योजना पर टेंडर प्रक्रिया की देरी का असर बिहारशरीफ, निज संवाददाता। शहर को रोशन करने के लिए नगर निगम द्वारा 2.75 करोड़ रुपये की लागत से स्वीकृत स्ट्रीट लाइट परियोजना अब तक धरातल पर नहीं उतरी है। इस योजना के तहत दो हजार 725 नई स्ट्रीट लाइटें सभी वार्डों में लगाई जानी थीं, ताकि दुर्गा पूजा के अवसर पर पूरा शहर रोशनी से जगमगा सके। लेकिन टेंडर प्रक्रिया में देरी के कारण यह परियोजना समय पर पूरी नहीं हो पाएगी। नगर आयुक्त दीपक कुमार मिश्रा ने बताया कि स्मार्ट सिटी योजना के तहत जो स्ट्रीट लाइटें लगनी थीं, वे स्थापित हो चुकी हैं। इसके साथ ही खराब लाइटों की मरम्मत भी जारी है, ताकि मेले के दौरान कहीं अंधेरा न रहे। हालांकि, नगर निगम के स्तर पर प्...