भागलपुर, अगस्त 19 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। दुर्गा पूजा को लेकर भागलपुर शहर में तैयारियां पूरे जोर-शोर से शुरू हो गई हैं। प्रमुख पूजा पंडालों में पंडाल निर्माण से लेकर भव्य प्रतिमाओं को अंतिम रूप देने का काम शुरू हो चुका है, जिससे शहर में उत्सव का माहौल बनने लगा है। मारवाड़ी पाठशाला में अमेरिका के स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर की प्रतिकृति मारवाड़ी पाठशाला स्थित युवक संघ द्वारा इस साल अपने पूजा पंडाल में अमेरिका के न्यू जर्सी स्थित स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर की अद्भुत प्रतिकृति प्रस्तुत की जाएगी। पंडाल निर्माण के लिए पश्चिम बंगाल के मेदनीपुर से कारीगर भागलपुर पहुंच चुके हैं और काम में जुट गए हैं। संघ के अध्यक्ष बबन साह ने बताया कि पंडाल को खासतौर पर शंख और सीप से सजाया जाएगा। इस वर्ष प्रतिमा भी बेहद भव्य होगी। हाल ही में पंडाल के लिए 'खू...