रुडकी, जनवरी 15 -- नगर निगम की टीम ने गुरुवार को दिल्ली-देहरादून हाईवे के दोनों ओर गणेशपुर गंगनहर पुल से बीएसएम तिराहे तक जेसीबी से कब्जे ध्वस्त कर खोखे, ठेले, बोर्ड और अन्य अवैध ढांचे जब्त कर लिए। इस दौरान लोगों की टीम के साथ नोकझोंक भी हुई। टीम ने 15 से अधिक लोगों के चालान काटे। वरिष्ठ कर निर्धारण एवं राजस्व अधिकारी, सहायक नगर आयुक्त शिवानी सालार और नायब तहसीलदार अनिल कांबोज की अगुवाई में गुरुवार सुबह करीब 11 बजे से यह कार्रवाई शुरू की गई। अभियान के दौरान प्रशासनिक अधिकारियों के साथ गंगनहर कोतवाली पुलिस की टीम भी मौजूद रही, ताकि किसी भी तरह की अव्यवस्था न हो।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...