पूर्णिया, जून 8 -- पूर्णिया/ पूर्णिया पूर्व, हिटी। शहर के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में बदमाशों ने दिन-दहाड़े ताबड़तोड़ गोलियां दागीं। जिससे दो व्यक्ति घायल हो गए। घायलों को जीएमसीएच में उनकी हालत नियंत्रण में है। सदर वन के प्रभारी डीएसपी कौशल किशोर कमल ने बताया कि दोनों जगह एक ही बदमाश ने गोली चलाई है। पुलिस ने बदमाश को मुफस्सिल थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान सहायक खजांची थाना के विवेकानंद कॉलोनी निवासी बुम्बा के रूप में हुई है। वह साइको किस्म का है। पुलिस को स्मैक के मामले में इसकी पहले से तलाश थी। बताया जाता है कि एक बाइक पर सवार होकर आरोपी अपने अन्य दो साथी के साथ मुफस्सिल थाना के रूईगोला बस्ती में आया और बिना किसी वजह के हवा में एक फायर कर दिया। वह दूसरी गोली चलाने वाला ही था कि बुजुर्ग मुन्ना उरांव (65) ने उसे ट...