बस्ती, सितम्बर 29 -- बस्ती, हिटी। ग्रामीण क्षेत्रों में ड्रोन व चोर का शोर कुछ थमने के बीच दिन के वक्त शहर के तुरकहिया मोहल्ले में एक संदिग्ध ड्रोन की गतिविधि ने लोगों को हैरान कर दिया। एक घर के हाते में पोर्च के नीचे भी ड्रोन नजर आया। इसी तरह रात करीब 11 बजे संदिग्ध ड्रोन उड़ता देखा गया था। सूचना पर सीओ सिटी सत्येन्द्र भूषण तिवारी, कोतवाल दिनेश चंद्र चौधरी के साथ पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। ड्रोन कहां से और कितने दूर से ऑपरेट हो रहा था और इसे कौन ऑपरेट कर रहा है, इसकी जांच में पुलिस जुट गई है। पुलिस का कहना है कि किसी शरारती तत्व की हरकत से भी इंकार नहीं किया जा सकता है। लेकिन इसकी जांच पूरी गंभीरता से की जा रही है। इस तरह की हरकत करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। सितंबर महीने की शुरूआत से ही पुलिस ड्रोन-ड्रोन संग चोर-चोर के शोर से हलकान...