जहानाबाद, नवम्बर 16 -- मटकोरी कुआं व शिवाजी पथ में अवैध कब्जे से परेशानी स्थायी दुकानों के आगे फुटपाथ दुकानें लगाने से होते हैं झगड़े पटना - गया रोड पर अतिक्रमण की वजह से पैदल चलने में भी दिक्कत सड़क पर रोज फुटपाथी दुकानें सजने से लगता है जाम जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। शहर से गुजरे पटना - गया रोड पर अतिक्रमण का बोलबाला तो है हीं अब मेन बाजार में भी रास्ते पर अवैध कब्जा किए जाने से लोग हलकान हैं। उनकी परेशानी बढ़ गई है। फिलहाल स्थिति यह है कि शहर के अतिव्यस्त शिवाजी पथ और अस्पताल मोड़ से पूरब मटकोरी कुआं से लेकर मस्जिद रोड तक स्थायी दुकानों के आगे फुटपाथी दुकानें लगाए जाने से अवैध कब्जा करने वाले लोगों के साथ स्थायी दुकानदारों की अक्सर झड़प हो रही है। शहर की गलियों खासकर अरवल मोड़ के निकट बैंक ऑफ इंडिया के सामने की गली में रास्ते पर हीं दुकानदार स...