अलीगढ़, अक्टूबर 1 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। शहर में जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए एडीए की ओर से होटल-रेस्टोरेंटों को पार्किंग स्थल नहीं बनाए जाने के संबंध में नोटिस पूर्व में दिए जा चुके हैं। मंगलवार को होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल ने एडीए वीसी से मुलाकात करते हुए कहा कि शहर में दिनभर लगने वाले जाम को होटल इंड्रस्ट्रीज पर थोपना उचित नहीं है। अध्यक्ष मानव महाजन के नेतृत्व में एसोसिएशन के एक प्रतिनिधिमंडल ने एडीए वीसी कुलदीप मीणा से मुलाकात की। पदाधिकारियों ने कहा कि पुराने शहर में 50 साल से भी अधिक पुराने होटल व रेस्टोरेंट हैं। निर्धारित बॉयलॉज के अनुसार जो भी नियम हैं, उनका पालन करने के लिए सभी अपने-अपने स्तर से प्रयासरत हैं। ऐसे में होटल इंड्रस्टीज को कुछ रियायत दी जानी चाहिए। जाम शहर की सड़कों में दिन के समय ...