बदायूं, नवम्बर 4 -- बदायूं, संवाददाता। अवकाश के बाद बाजार खुला और सरकारी कार्यालय खुले। जिन पर कामकाज को निकले लोगों की वजह से एवं जनप्रतिनिधियों के काफिलों से पूरे दिन जाम रहा है। पुलिस और प्रशासन के अफसर ट्रैफिक व्यवस्था संभालने में फेल साबित हो रहे हैं। आये दिन जाम लग रहा है जिसकी वजह से राहगीर परेशान हो रहे हैं। एक बार फिर से जाम का झाम शहर में ऐसा रहा कि पैदल से लेकर वाहन चालक तो जूझते और खीजते रहे। सोमवार को शहर में भीषण जाम रहा है। सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर बाद तक जाम रहा है। गोपी चौक से जोगीपुरा तक, काली सड़क से लालपुल तिराहे तक, कचहरी से पुलिस लाइन चौराहा, लालपुल से कचहरी, पुलिस लाइन चौराहा से रोडवेज चौराहा-लावेला चौक, कचहरी से अस्पताल रोड़ लावेला चौक और कश्मीरी चौक-गद्दी चौक, लावेला चौक से लोटनपुरा, जोगीपुरा, लालपुल से कोतवाली म...