लखीमपुरखीरी, जून 12 -- बुधवार को शहर की मेन रोड पर दिनदहाड़े एक महिला से झांसा देकर उसके कान के दोनों कुंडल उतरवाने की वारदात सामने आई है। यह घटना मिश्राना चौकी से महज 100 कदम की दूरी पर चर्च के सामने हुई। दो शातिर टप्पेबाजों ने खुद को सरकारी आदमी बताकर महिला को बातों में उलझाया और फिर चालाकी से जेवर उतरवा लिए। वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों फरार हो गए। महिला ने तत्काल चौकी पहुंचकर जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस हरकत में आई। मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास की दुकानों से सीसीटीवी फुटेज खंगाले जिनमें दोनों आरोपी कैद मिले हैं। फुटेज के आधार पर पुलिस उनकी पहचान और तलाश में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...