हमीरपुर, जून 21 -- हमीरपुर, संवाददाता। मानसून की दस्तक ने बिजली व्यवस्था को धड़ाम कर दिया। गुरुवार की शाम सुमेरपुर क्षेत्र में हुई बारिश की वजह से मुख्यालय आई 33 केवी लाइन ब्रेकडाउन में चली गई। इस लाइन के इंसुलेटर फटने से मुख्यालय में करीब 10 घंटे तक बिजली का संकट व्याप्त रहा। इससे लोग बेहाल हो गए। उधर, बारिश की वजह से ग्रामीण इलाकों में जलभराव के साथ ही कच्चे मकान गिरने से नुकसान हुआ है। कल शाम को बदले मौसम की वजह से मुख्यालय की बिजली शाम पांच बजे 33 केवी लाइन में फाल्ट से गुल हो गई। बारिश के चलते विद्युत टीम मरम्मत का कार्य देरी से शुरू कर सकी। जिसके चलते मुख्यालय के रमेड़ी व टाउन फीडर की विद्युतापूर्ति जहां रात एक बजे बहाल हो सकी। वहीं संगम फीडर की विद्युतापूर्ति तड़के तीन बजे बहाल हुई। इस दौरान बूंदाबांदी के चलते लोग छतों में भी नहीं जा ...