देवरिया, जनवरी 3 -- देवरिया, निज संवाददाता। शहर के हर घर तक सप्लाई होने वाले जलकल के पानी के दूषित होने का खतरा देवरिया शहर में भी है। अगर समय से इस पर ध्यान नहीं दिया गया तो बरसात के दिनों में नाले का जलस्तर बढ़ने पर यह समस्या उत्पन्न हो सकती है। शहर के दर्जन भर से अधिक जगहों पर जलापूर्ति के लिए लगी जलकल की पाइपें नाले के बीच से होकर ही गुजरी हैं। यह पाइप कहीं नाले के बीच से पार हुई हैं तो कहीं नाले के किनारे- किनारे ही काफी दूर तक गईं। ऐसे में नाले के बीच पाइप के लीक होने से दूषित जल का खतरा बढ़ने की संभावना बनी रहती है। नगर पालिका देवरिया में 33 वार्ड हैं, जिसमें नए वार्डों की संख्या आठ एवं पुराने वार्डों की संख्या 25 है। वहीं इन वार्डों में कई नए गांव भी जुड़ें हैं। विस्तारित क्षेत्र को छोड़ दिया जाए तो पुराने क्षेत्रों में जलकल द्वार...