एटा, जून 12 -- भीषण गर्मी में शहर के अंदर बिजली कटौती थमने का नाम नहीं ले रही है। लोग दिनभर परेशान होने के साथ रात भी जागकर काट रहे हैं। शिकायतें करने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। ऐसे में लोग सरकार और बिजली व्यवस्था से सवाल उठा रहे हैं। बुधवार रात पल-पल पर ट्रिपिंग एवं कम वोल्टेज समस्या बनी रहने के बाद अगले दिन गुरुवार को भी शहर के विभिन्न इलाकों में घंटों तक बिजली कटौती की समस्या बनी रही। इससे स्थानीय लोगों को भीषण गर्मी में लोगों को नहानें एवं पीने के लिए पानी के साथ अन्य दैनिक कार्यों के लिए परेशानी का सामना करना पड़ा। बिजली न आने से सबसे अधिक परेशानी बच्चे, बुजुर्गों, महिलाओं एवं बीमार लोगों को उठानी पड़ी। लोग क्षेत्रीय बिजली अधिकारियों से शिकायतें करते रहे। सर्वाधिक बिजली कटौती विजय नगर, एमपी नगर, कटरा मोहल्ला, पुरानी ब...