मथुरा, अगस्त 20 -- शहर में मंगलवार को एक साथ तीन प्रतिष्ठित चार्टर्ड एकाउंटेंट्स (सीए) के दफ्तर एवं आवासों पर आयकर विभाग की टीमों ने छापेमारी की है। यह कार्रवाई देर शाम तक चलती रही। इससे चार्टर्ड एकाउंटेंट्स में हड़कम्प मचा रहा है। काफी प्रयासों के बावजूद आयकर अधिकारियों से कोई वार्ता नहीं हो सकी। जानकारी के अनुसार सुबह करीब नौ बजे आगरा से यहां आईं आयकर विभाग की करीब आधा दर्जन टीमों ने राधावैली निवासी सीए, भरतपुर गेट के समीप रहने वाले सीए और जनरल गंज के निकट रहने वाले सीए के प्रतिष्ठानों पर एक साथ छापेमार कार्रवाई की। छापेमारी के दौरान तीनों चार्टर्ड एकाउंटेंट्स फर्म से सम्बन्धित प्रतिष्ठानों के दस्तावेज, कंप्यूटर व अन्य रिकार्ड को खंगाले गए है। बताया जा रहा कि आयकर अधिकारियों की टीम को प्राथमिक जांच में ही कई महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं...