मुरादाबाद, मई 26 -- मुरादाबाद। स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत मुरादाबाद शहर में संचालित तीन टीकाकरण केंद्रों का संचालन मॉडर्न टीकाकरण केंद्र के रूप में शुरू किया गया है। सोमवार को मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.कुलदीप सिंह ने इसका शुभारंभ किया। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉक्टर संजीव बेलवाल ने बताया कि मुरादाबाद शहर में मंडलीय जिला महिला अस्पताल के साथ ही टाउनहाल व फकीरपुरा स्थित अर्बन पीएचसी को मॉडर्न टीकाकरण केंद्र के रूप में विकसित किया गया है। यहां टीकाकरण कराने के लिए आने वाले बच्चों और गर्भवती महिलाओं को बेहतर सहूलियत मिलने का एहसास होगा। बच्चों के खेलने के लिए खिलौने आदि की व्यवस्था मॉडर्न टीकाकरण केंद्र पर की गई है। मुरादाबाद शहर में 27 केंद्रों पर नियमित टीकाकरण किया जा रहा है। जबकि, समूचे जनपद में तीन सौ से अधिक केंद्रों पर बच्चों और गर्भवती ...